America comes in support of India over the issue of Kashmir. As soon As America stated its support towards India, it made Pakistan angry. Recently in an event NSA of Pakistan Nasir Khan Janjua gave a statement which left everyone shocked, Nasir Janjua stated that the situation between India and Pakistan is getting too crucial. There is possibility of Nuclear war among the two countries. What else he said about India and America as well. Find out here in this video.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद नाज़ुक मोड़ पर है, यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन बावजूद इसके भारत, पाकिस्तान को लेकर किसी भी तरह से इस हद तक नकारात्मक नहीं हुआ है कि कभी और कहीं भी परमाणु हमले जैसे बयान दे दे. लेकिन पाकिस्तान की ओर से ऐसे बयान कई दफे आ चुके हैं और हाल ही में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी परमाणु युद्ध हो सकता है. जानें पूरी ख़बर.